रायगढ़ में नागरिकों को मिल रही विभिन्न योजनाओं की सुविधा।
न्यूज डेस्क। सुशासन तिहार के तहत रायगढ़ जिले में अब सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे नागरिकों के दरवाज़े तक पहुँच रहा है। आधार कार्ड सुधार से लेकर किसान किताब और मनरेगा जॉब कार्ड तक, प्रशासन की टीमें गाँव-गाँव जाकर आवेदकों को उनके दस्तावेज़ सौंप रही हैं, जिससे लोगों को बिना किसी परेशानी के अपनी समस्याओं का समाधान मिल रहा है।
आधार कार्ड सुधार के लिए गाँवों में लगे कैंप
सुशासन तिहार के तहत आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के निवासी अनुज कुमार निषाद के बेटे गौरव के आधार कार्ड में त्रुटि के कारण उसका स्कूली अपार आईडी नहीं बन पा रहा था। आवेदन करने के बाद प्रशासनिक टीम ने तुरंत कार्रवाई करके गौरव के आधार कार्ड को सही कर दिया। इसी तरह कई अन्य बच्चों के आधार कार्ड भी बनवाए गए।
किसान किताब की द्वितीय प्रति घर पहुँची
ग्राम कांटाहरदी के किसान देवेन्द्र सिदार ने किसान किताब की दूसरी प्रति के लिए सुशासन तिहार में आवेदन किया था। जिला प्रशासन ने पटवारी को उनके घर भेजकर दस्तावेज़ों की जाँच की और रजिस्ट्री से मिलान करने के बाद उन्हें किसान किताब की प्रति सौंप दी। देवेन्द्र ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा, यह पहल सच में जन-केंद्रित है। अब हमें दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।
मनरेगा जॉब कार्ड भी घर बैठे मिला
डूमरपाली की श्रीमती दिव्या साहू ने नए जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया था। रोजगार सहायक उनके घर पहुँचे और औपचारिकताएँ पूरी करके उन्हें जॉब कार्ड सौंप दिया। दिव्या ने खुश होकर कहा, “पहली बार लगा कि सरकार हमारे दरवाज़े तक आई है। छोटे मुड़पार की जानकी कुमारी पटैल और भावना महंत को भी उनके घर पर ही मनरेगा कार्ड दिया गया।
जनसमस्याओं का त्वरित समाधान
सुशासन तिहार के तहत जिला प्रशासन द्वारा लोगों के आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। इस पहल से न केवल लोगों का समय बच रहा है, बल्कि उनका सरकारी व्यवस्था पर भरोसा भी बढ़ा है। आवेदकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे “सुशासन की सार्थक शुरुआत” बताया है।