स्वास्थ्य विभाग ने खाली कराई ओपीडी, दवाओ का किया जा रहा छिड़काव
न्यूज डेस्का। रायगढ़ के मदर चाइल्ड हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ इन दिनों सांपों से परेशान हैं। एक दो नहीं बल्कि बड़ी संख्या में अस्पताल में सांप निकल रहे हैं। पिछले तीन दिनों में हॉस्पिटल में दो दर्जन से अधिक सांप निकल चुके हैं। आलम यह है कि हॉस्पिटल की ओपीडी 2 दिनों से बंद है। मरीजों को एमसीएच में शिफ्ट किया गया है तो वही नए मरीज भी भर्ती नहीं लिए जा रहे हैं। अस्पताल में सांपों को भगाने के लिए थायमेट और फोरेट दवा का छिड़काव किया गया है।
दरअसल मदर चाइल्ड हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज से इतर आउटर में नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है। पहाड़ से लगा हुआ और जंगली इलाका होने की वजह से इस इलाके में बड़ी संख्या में सांप निकलते हैं। बताया जाता है कि सर्प रक्षक टीम भी शहर में सांपों को रेस्क्यू के बाद इसी इलाके में छोड़ती है। मेडिकल स्टाफ बताते हैं की अस्पताल में कभी-कभी सांप निकलते थे, तो उन्हें सामान्य घटना लगी। लेकिन पिछले एक हफ्ते से अनायास सांपों की संख्या बढ़ गई एक दिन में 5 से 7 सांप निकलने लगे। तीन दिनों के भीतर ही दो दर्जन से अधिक सांप हॉस्पिटल के ओटी और वार्ड में निकल चुके हैं। ऐसे में अस्पताल के स्टाफ ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी इसके बाद आनंद-फानन में ओटी को बंद किया गया। मरीज को फिलहाल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है दवाओ का छिड़काव भी किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में है नए मरीज भर्ती में लिए जाएंगे।