सुसाइड या हादसा , मिस्ट्री में उलझी पुलिस।
रायगढ़ के पचधारी एनीकट में दो युवतियों की लाश का मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस की जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि दोनों युवतियां सगी बहनें पारिवारिक विवाद की वजह से सोमवार देर रात को घर से निकली थी। मंगलवार की सुबह एनीकट में युवतियों की लाश मिली है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मामला खुदकुशी का है। संभावना जताई जा रही है कि बहन को बचाने के फेर में दूसरी युवती की भी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक दोनों युवतियां सगी बहनें थी और उनका नाम बिंदिया और अंजलि जाटवार था। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात किसी बात को लेकर बिंदिया का अपने भाई से विवाद हो गया जिसके बाद वह गुस्से में अपने घर से निकल गई। बिंदिया के पीछे उसकी छोटी बहन अंजलि भी घर से निकली। इसके बाद से दोनों बहने घर नहीं लौटी। सुबह दोनों की एनिकट में तैरती हुई लाश मिली। संभावना जताई जा रही है की बिंदिया ने खुदकुशी करने की कोशिश की होगी। बिंदिया को बचाने के फेर में अंजलि भी डूब गई और दोनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है। पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।