नई दिल्ली। ‘महावतार नरसिम्हा’ 2025 की एक ऐसी फिल्म जिसने सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, सैयारा जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों से टक्कर मिलने के बावजूद दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई। इसी के चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। आए दिन फिल्म ने नए रिकॉर्ड बनाए और 17 दिनों की कमाई के साथ ही फिल्म ने द लायन किंग को पछाड़कर भारत में सबसे कमाऊ एनिमेटेड फिल्म का तमगा भी हासिल कर लिया। लेकिन आज 18वें दिन एकदम से फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई।
महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 18
अश्विन कुमार की फिल्म ने 17वें दिन 23.5 करोड़ की कमाई के साथ ही भारत में नंबर 1 एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले द लायन किंग के नाम यह रिकॉर्ड था जिसने भारत में 158 करोड़ के आसपास अपना लाइफटाइम कलेक्शन किया था वहीं महावतार नरसिम्हा ने यह रिकॉर्ड 17 दिनों में तोड़ते हुए 170 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की। हालांकि सोमवार को इसकी कमाई में एक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है क्योंकि सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 18वें दिन अब तक सिर्फ 3.44 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसी के साथ फिल्म का 18 दिनों का कलेक्शन 173.09 करोड़ रुपये हो गया है।
वर्ल्डवाइड पार किए 200 करोड़
भले ही इंडिया में फिल्म ने बड़ी गिरावट दर्ज की हो लेकिन दुनियाभर में महावतार नरसिम्हा ने सोमवार को 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मेकर्स ने ऑफिशियली सोशल मीडिया पर 210 करोड़ रुपये का आंकड़ा शेयर किया है। महावतार नरसिम्हा को देश के साथ-साथ विदेश में भी काफी पसंद किया जा रहा है और इसीलिए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
मेकर्स ने जाहिर की खुशी
‘महावतार नरसिम्हा’ की इस बंपर सफलता से मेकर्स काफी खुश हैं और होम्बले फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा भी शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘दुनियाभर में 210 करोड़ और अभी भी कमाई जारी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर की जिसमें अपनी खुशी जाहिर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘किसने कहा चमत्कार बनाने के लिए बड़े नामों की जरूरत है, महावतार नरसिम्हा खुद भगवान की फिल्म है और इसने सबको गलत साबित कर दिया है। कंटेंट जीता, ऑडियंस जीती और एक इतिहास बन गया’।
महावतार नरसिम्हा, महावतार फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है जो कि विष्णु भगवान के नरसिम्ह अवतार पर आधारित है। होम्बले फिल्म्स ने विष्णु के दस अवतारों पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है यानि महावतार फ्रेंचाइजी की बाकी की फिल्में भी आएंगी जिसमें विष्णु भगवान के अलग-अलग अवतारों को दिखाया जाएगा।















