न्यूज डेस्क। रायगढ़ जिले में हर साल की तरह इस साल भी रथ यात्रा का पर्व पूरे उत्साह से मनाया जाएगा। उड़ीसा की सीमा से लगा होने की वजह से रायगढ़ में जगन्नाथ पुरी के रीति रिवाज के अनुरूप रथ यात्रा का पर्व मनाया जाता है। आज शनिवार को देव स्नान पूर्णिमा पर शहर के राजा पारा स्थित जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु जगन्नाथ बलभद्र और माता सुभद्रा की विशेष पूजा अर्चना की गई। पंडितों ने बाजे गाजे के साथ महाप्रभु को देव स्नान मंडप तक लाया। यहां 101 पंडितों ने सुगंधित जल और औषधि युक्त जल से महाप्रभु जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा का स्नान कराया। मान्यता है कि आज के दिन अत्यधिक स्नान की वजह से महाप्रभु बीमार हो जाते हैं। अतः महाप्रभु पूरे 15 दिनों तक मंदिर के गर्भ गृह में विश्राम करेंगे। रथ यात्रा के दिन फिर से महाप्रभु को मंदिर में लाया जाएगा जहां पूजा अर्चना के बाद उनकी रथ यात्रा निकलेगी। आपको बता दें कि रायगढ़ में पूरे 10 दिनों तक रथ यात्रा का उत्सव मनाया जाता है। इस दौरान महाप्रभु पूरे शहर का भ्रमण करते हैं। पूजा का आयोजन करने वाले उत्कल सेवा समिति के सदस्यों का कहना था कि यह पौराणिक परंपरा है जिसका रायगढ़ में सालों से परिपालन किया जा रहा है। आज से रथयात्रा उत्सव की शुरुआत हुई है।