चक्रधर समारोह के आयोजन की पहली बैठक
आयोजन स्थल और दिनों को लेकर अंतिन निर्णय बाकी
न्यूज डेस्क। रायगढ़ जिले की पहचान कहे जाने वाला ऐतिहासिक चक्रधर समारोह इस साल पूरी भव्यता से मनाया जाएगा। चक्रधर समारोह 7 सितंबर शुरु होगा। हालांकि दस दिवसीय चक्रधर समारोह का आयोजन इस साल कितने दिनों का होगा इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। कोविड की वजह से साल 2020 के बाद इस आयोजन पर विराम लग गया था। बीते साल भी चुनावी वर्ष होने की वजह से आयोजन को सीमित स्वरुप में औपचारिक रुप से स्कूली छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया था। लेकिन चार वर्ष के ब्रेक के बाद इस साल फिर से चक्रधर समारोह पुरानी परंपरानुसार पूरे भव्य स्वरुप में मनाया जाएगा। समारोह में न सिर्फ पुरानी परंपरा के अनुसार राष्टीय स्तर पर कुश्ती का आयोजन होगा बल्कि चक्रधर समारोह का मंच राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों से भी सजेगा। सोमवार को जिला कलेक्टोरेट में चक्रधर समारोह के आयोजन को लेकर पहली बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से आयोजन को पहले की भांति करने का निर्णय लिया गया। हालांकि अब तक दस दिवसीय समारोह के आयोजन के दिन और स्थल को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। लेकिन राजपरिवार के सदस्य पुरानी परंपरा के अनुसार रामलीला मैदान में ही समारोह आयोजन के पक्ष में है। जिला कलेक्टर का कहना है कि स्थल चयन के संबंध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।